एक नजर पूरी खबर
- ओमान में सामने आया शॉर्ट सर्किट का मामला
- नौ साल के बच्चे ने बचाई पूरे परिवार की जान
- शॉर्ट सर्किट के दौरान काम में व्यस्त थे सभी परिवार के लोग
इन दिनों एक नौ साल के लड़के की ओमान शहर में काफी चर्चा है। चर्चा इस बात की है कि उसने अपने परिवार को घर में शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से बचाया है। बता ये यह हादसा उस वक्त हुआ जब नौ साल का अल मआतसिम अल शक्सी अपने चौदह महीने के भाई के साथ बहला शहर में अपने घर पर टीवी देख रहा था।
खबरों की माने तो बच्चा इतना होशियार था कि एक चिंगारी की झलक के साथ ही अल मोआतसिम ने तुरंत खतरे को भांप लिया और अपनी मां और अपने तीन भाई-बहनों की मदद करने के लिए दौड़ा और उन्हें एक सुरक्षित क्षेत्र पर ले गया।
बच्चे ने इस घटना का जिक्र करते हुए ओमान के रेडियो स्टेशन पर बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ “मेरी माँ कपड़े धो रही थी और मेरी बहनें हमारे घर के कुछ अन्य हिस्सों में थीं, जब आग लगी थी,”
बता दे यह आग एक इलेक्ट्रिक चार्जर के कारण लगी, जिसमें अल मोआतेसम के पिता का फोन लगा हुआ था। बता दे अल मोतासिम की मां, जो विकलांग हैं और चलने में असमर्थ हैं। ऐसे में उनके लिए खुद को ओर बच्चों को बचाना मुश्किल था। ऐसे समय में बच्चे ने समझदारी दिखाते हुए खुद की ओर परिवार के अन्य सदस्यों की भी रक्षा की।GulfHindi.com