एक नजर पूरी खबर

  • ओमान में सामने आया शॉर्ट सर्किट का मामला
  • नौ साल के बच्चे ने बचाई पूरे परिवार की जान
  • शॉर्ट सर्किट के दौरान काम में व्यस्त थे सभी परिवार के लोग

Electronic charging devices: The fire risk – learning from fire disasters

इन दिनों एक नौ साल के लड़के की ओमान शहर में काफी चर्चा है। चर्चा इस बात की है कि उसने अपने परिवार को घर में शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से बचाया है। बता ये यह हादसा उस वक्त हुआ जब नौ साल का अल मआतसिम अल शक्सी अपने चौदह महीने के भाई के साथ बहला शहर में अपने घर पर टीवी देख रहा था।

Interlink Lighting (@Interlink_Light) | Twitter

खबरों की माने तो बच्चा इतना होशियार था कि एक चिंगारी की झलक के साथ ही अल मोआतसिम ने तुरंत खतरे को भांप लिया और अपनी मां और अपने तीन भाई-बहनों की मदद करने के लिए दौड़ा और उन्हें एक सुरक्षित क्षेत्र पर ले गया।

You can recharge your iPhone with fire – BGR

बच्चे ने इस घटना का जिक्र करते हुए ओमान के रेडियो स्टेशन पर बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ “मेरी माँ कपड़े धो रही थी और मेरी बहनें हमारे घर के कुछ अन्य हिस्सों में थीं, जब आग लगी थी,”

 

बता दे यह आग एक इलेक्ट्रिक चार्जर के कारण लगी, जिसमें अल मोआतेसम के पिता का फोन लगा हुआ था। बता दे अल मोतासिम की मां, जो विकलांग हैं और चलने में असमर्थ हैं। ऐसे में उनके लिए खुद को ओर बच्चों को बचाना मुश्किल था। ऐसे समय में बच्चे ने समझदारी दिखाते हुए खुद की ओर परिवार के अन्य सदस्यों की भी रक्षा की।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment