रमजान को लेकर जारी किया गया अलर्ट
ओमान में रमजान को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी कर दिया गया है। रमजान के दौरान होने वाली ट्रैफिक के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान ट्रक के मूवमेंट पर बैन की घोषणा की गई है। बताया गया है कि रविवार से गुरुवार 6:30 am से लेकर 4:00 pm तक और शनिवार को 6:00 pm से लेकर 10:00 pm तक ट्रक के मूवमेंट पर पाबंदी होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया बयान
बताते चलें कि Directorate General of Traffic ने अपने बयान में बताया है कि रमजान के दौरान चुनिंदा टाईमिंग के दौरान ट्रकों के मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी गई है।
रविवार से गुरुवार तक 6:30 – 9:30 और 12:00 – 16:00 तक ट्रक पर बैन लगा रहेगा। वहीं शनिवार को 18:00 – 22:00 बजे तक ट्रकों पर बैन लगेगा। इसके अलावा Muscat Governorate के मेन रोड, Al Dhakhiliyah Road और Al Batinah Highway पर भी ट्रकों पर भी बैन लगा रहेगा।