ओमान पुलिस ने एक व्यक्ति की जान बचाई
OMAN में जब भी कोई व्यक्ति मुसीबत में होता है तो रॉयल ओमान पुलिस उसकी मदद जरूर करती है। एक बार फिर रॉयल ओमान पुलिस ने एक व्यक्ति की जान बचाई है। Ibri में पहाड़ों पर हाइकिंग के दौरान गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके बाद उसे बचाने के लिए पुलिस ने बचाव अभियान चलाया।
जरूरी इलाज के लिए Ibri Reference अस्पताल पहुंचाया गया
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Police Aviation ने बचाव अभियान के जरिए एक घायल व्यक्ति की जान बचाई है। यह घटना Ibri के Mazem इलाके की है। उस व्यक्ति को Ibri Reference अस्पताल पहुंचाया गया है।