यातायात हादसे की जानकारी दी
ओमान में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात हादसे की जानकारी दी है। Al Batinah की तरफ जाने वाले Maabilah bridge पर यह हादसा हुआ है।
सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें
पुलिस ने अपील की है कि सभी को सावधानी से वाहन चलाना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस के डायरेक्टरेट जनरल ने बताया है कि Al Batinah की तरफ जाने वाले Maabilah bridge पर यह हादसा हुआ है। इस ट्रक एक्सीडेंट के कारण सभी को सावधान रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें।