प्रवासियों को Institutional quarantine में रहना होगा
Government Communication Centre (GC) ने बताया कि ओमान में प्रवेश कर रहे सभी प्रवासियों को Institutional quarantine में रहना होगा चाहे वो land, sea या air ports के ज़रिए आए हों।
ओमान में आने के बाद नियमों का पालन करना जरूरी होगा
प्रवासियों को ओमान में आने से पहले और ओमान में आने के बाद नियमों का पालन करना जरूरी होगा। कम समय के लिए ओमान गए हैं तो 72 घंटे के अंदर का PCR test और ज्यादा समय के लिए गए हैं तो 96 घंटे के अंदर का पीसीआर टेस्ट दिखाना होगा।
पहुंचने के बाद PCR test कराना होगा
एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद PCR test कराना होगा। electronic tracking bracelet पहनना होगा और 7 दिन अकेले रहना होगा। आठवें दिन फिर PCR test कराना होगा।
टेस्ट अगर पॉज़िटिव आता है तो 10 दिन के लिए अलग रहना होगा
प्रवेश पर टेस्ट अगर पॉज़िटिव आता है तो 10 दिन के लिए अलग रहना होगा। 60 वर्ष से अधिक लोग और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का पीसीआर टेस्ट नहीं किया जाएगा।