अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेकर चमकी है किस्मत
खाड़ी देशों में आयोजित अलग अलग तरह के प्रतियोगिता में भाग लेकर कई प्रवासियों की किस्मत बदली है। Muscat Duty Free के द्वारा “Big Cash Ticket” raffle draw के विजेता की घोषणा की गई है। ओमान में रहने वाले भारतीय प्रवासी Manoj Mathew John ने यह ईनाम जीत लिया है।
बताते चलें कि प्रवासी ने $100,000 का ईनाम जीत लिया है। प्रवासी ने Muscat International Airport पर जनवरी 2024 में टिकट खरीदा था। इस जीत से वह काफी खुश हैं।
Manoj Mathew John ने व्यक्त की खुशी
बताते चलें कि Manoj Mathew John ने कहा है कि इस जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार को सपोर्ट कर पाएंगे। Muscat Duty Free’s raffles के द्वारा इस जीत से वह काफी खुश हैं।
कैसे कर सकते हैं पार्टिसिपेट?
लोगों को भी यह जानकारी दी जा रही है कि आप भी आसानी से Muscat International Airport और www.muscatdutyfree.com से ऑनलाईन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।