ओमान में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए नया फैसला लिया गया है। ट्रॉपिकल कंडीशन की वजह से क्लासेज को तत्कालीन रूप से बंद कर दिया गया है और सभी शिक्षण संस्थानों में रिमोट लर्निंग की सुविधा दी जा रही है।
मंगलवार 15 अक्टूबर को रिमोट लर्निंग की घोषणा
सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर शिक्षण संस्थानों में गंभीर मौसम के कारण रिमोट लर्निंग की घोषणा कर दी गई है। ओमान न्यूज़ एजेंसी ने अपने बयान में बताया था कि कल मंगलवार को सभी क्लासेस स्थापित रहेंगे और डिस्टेंस लर्निंग कराया जाएगा।
इन इलाकों में है गंभीर स्थिति
Muscat, North Al Sharqiyah, South Al Sharqiyah, Al Wusta, South Al Batinah, North Al Batinah, सहित Al Dakhiliyah, Al Dhahirah, और Al Buraimi के पहाड़ी इलाकों में गंभीर स्थिति की संभावना जताई गई है। सभी लोगों को भारी बारिश का दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। किसी भी तरह की ऐसी हरकत ना करें जिससे खतरे की संभावना हो।