सभी को सावधान रहने की अपील की गई
ओमान में Cyclone Shaheen को देखते हुए सभी को सावधान रहने की अपील की गई है। ऐसी स्थिति में अगर किसी भारतीय प्रवासी को ओमान में मदद की जरूरत है तो उसे तुरंत दूतावास से संपर्क करने की अपील की गई है।
“We request that any SOS situation involving the community members be brought to the attention of the embassy,”
यहां करें संपर्क
अपने बयान में भारतीय दूतावास ने बताया कि किसी तरह की जानकारी के लिए दूतावास के WhatsApp number: 93577979 पर संपर्क करें। इतना ही नहीं Consular department (98282270, cons.muscat@mea.gov.in) या the Community Welfare department (80071234, cw.muscat@mea.gov.in) पर भी संपर्क किया जा सकता है।
तूफान के कारण governorates of Dhofar और Al Wusta को छोड़कर बाकी सभी जगह सभी स्कूल से लेकर संस्थान, कई जगह बस सेवा आदि बंद कर दिया गया है।