पांच विदेशियों को गिरफ्तार किया गया
रॉयल ओमान पुलिस ने पांच विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। Muscat Governorate में 35 किलो crystal drug और marijuana जब्त किया गया है।
बोट पकड़ने के बाद जांच किया गया जिसके बाद ड्रग्स जब्त किया गया
पुलिस ने अपने अपने बयान में बताया है कि Directorate General for Combating Drugs and Psychotropic Substances ने पांच प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक घुसपैठिए को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग के साथ मिलकर तस्करी की कोशिश कर रहे थे। बोट पकड़ने के बाद जांच किया गया जिसके बाद ड्रग्स जब्त किया गया। मामले की जांच जारी है।