लोगों को ऐसी हरकत से बचना चाहिए
ओमान में फिर से तस्करी की कोशिश नाकाम किया गया है। पुलिस ने कहा है कि लोगों को ऐसी हरकत से बचना चाहिए। अधिकारियों के द्वारा जांच जारी रहती है। ओमान कस्टम ने तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। आरोप है कि लोगों ने 16,000 मादक पदार्थ के तस्करी की कोशिश की।
16 हजार मादक पदार्थों के बॉटल की तस्करी को नाकाम कर दिया गया है
आपको बताते चलें कि ओमान की Al Wajajah port customs ने 16 हजार मादक पदार्थों के बॉटल की तस्करी को नाकाम कर दिया गया है। सामान में बॉटल को बड़े तरीके से छुपाया गया था। लेकिन अधिकारियों की सूझबूझ ने आरोपियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है।