वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अलर्ट
ओमान में वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट में कहा गया है कि चुनिंदा समय के लिए यात्रियों को यातायात में देरी का सामना करना पड़ सकता है। Royal Oman Police (ROP) की तरफ से इस तरह की देरी और ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए वाहन चालकों को निर्देश दिया गया है।
वाहन चालकों को दिया गया निर्देश
पुलिस ने कहा है कि गुरुवार और शनिवार को ओमान में चुनिंदा स्थानों पर ट्रक के आवागमन पर पाबंदी होगी। गुरुवार और शनिवार को ट्रक ड्राइवरों को इन नियमों का पालन करना होगा।
रॉयल ओमान पुलिस ने घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि गुरुवार और शनिवार को कुछ समय के लिए ट्रक के आवागमन पर पाबंदी होगी। गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक और शनिवार को शाम 4 से रात 10 बजे तक ट्रक के आवागमन पर पाबंदी होगी। इस दौरान सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।
किन रोड पर लागू होगा यह नियम
बताते चलें कि यह नियम Muscat Governorate के मेन रोड, Al Dhakhiliyah Road (Muscat – Bidbid Bridge) और Al Batinah Highway (Muscat – Shinas) पर लागू होगा।