कुछ रोड को बंद कर दिया जाएगा
Muscat Governorate में कुछ रोड को बंद कर दिया जाएगा। शुक्रवार को 19 नवंबर को Oman Duathlon race के कारण यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को रॉयल ओमान पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
इसके बाद तुरंत ट्रैफिक को आवागमन की इजाजत दे दी जाएगी
पुलिस ने बताया है कि यह बंदी 3:30 pm से 5:30 pm तक होगी। इसके बाद तुरंत ट्रैफिक को आवागमन की इजाजत दे दी जाएगी। इस दौरान सभी से नियमों का पालन करना होगा।