ओमान में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को QR Code वाला COVID-19 vaccine certificate देना होगा
ओमान Civil Aviation Authority ने बताया है कि ओमान में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को QR Code वाला COVID-19 vaccine certificate देना होगा।
प्रवासियों के लिए खुशखबरी, भारत सहित कई देशों से पाबन्दी हटा दी गई, पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को अनुमति https://t.co/n5IPrZ8lHY
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 23, 2021
आखिरी डोज प्रस्थान के 14 दिन पहले लिया होना चाहिए
यात्रियों को ओमान में मान्यता प्राप्त वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है। आखिरी डोज प्रस्थान के 14 दिन पहले लिया होना चाहिए। वहीं pre-travel negative result COVID-19 PCR test प्रस्तुत करने वालों को quarantine से छूट भी दी गई है।