दोनों डोज ले चुके लोगों को सऊदी में प्रवेश की अनुमति
COVID-19 vaccine का दोनों डोज ले चुके लोगों को सऊदी में प्रवेश की अनुमति दी जा चुकी है। इस बाबत जानकारी देते हुए ओमान एयर ने बताया कि Umrah के इच्छुक तीर्थयात्रियों को टिकट बुक कर लेना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए Omanair.com पर जाएं।
Jeddah के लिए 11 अगस्त से उड़ानों का संचालन शुरू
वही ओमान एयर यह भी बताया कि Jeddah के लिए 11 अगस्त से उड़ानों का संचालन शुरू होगा इसके लिए टिकट की बुकिंग कर लें। पूर्ण रूप से टीका कृत लोगों को quarantine नहीं किया जाएगा, बशर्ते कि आपने कोरोनावायरस का दूसरा डोज यात्रा के 14 दिन पहले लिया है और आपके पास वैक्सीनेशन प्रूफ हो।