निर्धारित समय पर कोरोना वैक्सीन लें
ओमान के The Ministry of Health, (MOH) ने अपने निवासियों और प्रवासियों से अपील किया है कि निर्धारित स्वस्थ सेंटर पर जाकर निर्धारित समय पर कोरोना वैक्सीन लें।
डेडलाइन का इंतजार न करें
अपने बयान में उन्होंने कहा कि निर्धारित सेंटर पर जाकर निर्धारित समय पर वैक्सीन लेना अनिवार्य है। किसी को भी डेडलाइन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कोरोना को हराने के लिए अभी वैक्सीन ही एकमात्र बेहतर जरिया है।
पहले चरण का vaccination चल रहा है
सभी प्रवासियों निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वह निर्धारित हेल्थ सेंटर पर जाकर वैक्सीन लें। बता दें कि ओमान में अभी पहले चरण का vaccination चल रहा है इस बाबत यह दिशा निर्देश दिए गए हैं।