वैक्सीन लेना जरूरी
महामारी से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लेना जरूरी है। ऐसी स्थिति में अगर कोई वैक्सीन नहीं लेता है तो उसे परेशानी हो सकती है। ओमान में सरकारी संस्थान के कर्मचारियों को Covid-19 vaccine का तीसरा डोज यानी कि बूस्टर डोज लेना जरूरी कर दिया गया है। South Al Sharqiyah Governorate के Al Kamil में फील्ड अभियान के द्वारा तीसरे डोज से टीकाकृत किया जा रहा है।
बताते चलें कि Directorate General of Health Services ने कहा है कि South Al Sharqiyah Governorate के Al Kamil और Al Wafi में फील्ड अभियान के द्वारा सरकारी संस्थान के कर्मचारियों को तीसरा यानी कि बूस्टर डोज दिया जा रहा है। बूस्टर डोज लेना आपके संक्रमित होने की संभावना को कम करता है इसीलिए बूस्टर डोज जरूर लें।