कामगारों के अधिकार के हनन के पांच मामले दर्ज़

11 से 15 जुलाई 2021 के बीच General Federation of Oman Workers (GFoW) ने कामगारों के अधिकार के हनन के पांच मामले दर्ज़ किए हैं। इनमें ज्यादातर unpaid leave, वेतन में कटौती और छुट्टी में कटौती के भी मामले शामिल हैं।

झूठे नौकरी के दावों में न फंसे

बता दें कि अधिकारीयों को इस बाबत जाँच में लगा दिया गया है। कामगारों को सचेत रहना चाहिए और झूठे नौकरी के दावों में नहीं फंसना चाहिए।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.