ईद की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें यह बात
ईद में लंबी छुट्टी मिलने वाली है। यही वजह है कि लोग देश विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रवासी भी अपने घर ईद में लौटने की प्लानिंग बना रहे हैं। 21 और 22 अप्रैल से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ट्रैवल एजेंट्स की मानें तो कई एशियाई देशों के लिए बेहद कम कीमत में टिकट की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आवागमन की प्लानिंग कर रहा है तो उसके लिए यह अच्छी खबर है।
ओमान से कई एशियाई देशों के लिए कम कीमत में टिकट उपलब्ध
बताते चलें कि ट्रैवल एजेंट के मुताबिक इस साल ओमान से एशियाई देशों के लिए टिकट के शुल्क पहले के मुकाबले काफी कम हैं। Travel एजेंट का कहना है कि इस साल डिमांड कम होने के कारण टिकट प्राइस में उछाल नहीं आया है।
भारत के लिए कम कीमत में Flight Ticket उपलब्ध
Muscat के एक ट्रैवल एजेंट के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को Sharjah (UAE) से होकर मुंबई के लिए वन वे टिकट OMR35 है। Air Arabia में 20 अप्रैल को शारजाह से होकर न्यू दिल्ली के लिए टिकट की कीमत मात्र OMR35 है। वहीं अबू धाबी से होकर दिल्ली के लिए Etihad की टिकट प्राइस OMR48 है। मस्कट से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट OMR 100 है। यानी कि डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा के लिए आपको अधिक रकम चुकानी होगी। भारत के अलावा पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों के लिए कम कीमत में उपलब्ध है।