Gorakhpur Varanasi Vande Bharat Express. वाराणसी में जब से बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बना है तब से श्रद्धालुओं  की भीड़ बढ़ गई है काफ़ी समय से यात्री गोरखपुर से वाराणसी के बीच वंदे भारतएक्सप्रेस चलाने की माँग कर रहे है

गोरखपुरलखनऊ के बीच वंदे भारत शुरू होने पर लोगों को काफी राहत मिली है। बढ़ते श्रद्धालुओं के संख्या को देखते हुए गोरखपुर से वाराणसी के बीच वंदे भारतएक्सप्रेस चलने की अधिक संभावना है

CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग के अनुसार नए रूट्स पर वंदे भारत का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। बोर्ड से मंजूरी  मिलने के बाद नई वंदे भारत का संचालन किया जा सकेगा। वाराणसी के साथ ही दिल्ली और पटना का प्रस्ताव भी भेजा गया है।

गोरखपुरवाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत को देवरिया मऊ में स्टापेज दिया जा सकता है। क्योंकि इन जगहों से बड़ी संख्या में लोग हर दिन वाराणसीआतेजाते है ।कुछ रेलवे कर्मचारियों का  कहना ये भी है  कि इसी ट्रेन को बाद में वाराणसी से प्रयागराज तक बढ़ाया जा सकता है।

गोरखपुर से पटना और गोरखपुर से दिल्ली के बीच भी वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव है। तीनों ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।इनके चलने से गोरखपुर समेत पश्चिमी बिहार और नेपाल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

NER के हेडक्वार्टर गोरखपुर से रोजाना करीब 1 लाख लोग अलगअलग शहरों की यात्रा करते हैं। देश के बड़े महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, सूरत औरहैदराबाद जैसे शहरों के लिए हमेशा टिकटों का टोटा रहता है। टिकट मिलने की सूरत में लोग फ्लाइट और निजी वाहनों की ओर रुख करते हैं।

गोरखपुर से दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से हो रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इसके लिए वंदे भारतएक्सप्रेस को ही गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलाने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा गोरखपुर से पटना रूट पर भी एक वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव है, लेकिनयह मामला भी अभी कोच की उपलब्धता नहीं होने के चलते  मामला ठंडा दिख रहा है

Serving Arab, India Live News Updates since 2018. You can share your feedback, requests on gulfhindi@gulfhindi.com

Leave a comment