OnePlus Buds Pro 2 Price Cut: वनप्लस ने पिछले साल फरवरी के में अपने प्रीमियम ट्रू वॉयरलैस इयरबड्स को लांच किया था। अब इनकी कीमत में कटौती हुई है, जो आर्टिकल में बताई गई है। इस ऑफर को अवेल करने के बाद आप अपने पैसों बचा सकते हैं।
OnePlus Buds Pro 2 Price Cut: कीमत में ₹2,000 की कटौती हुई है
इन OnePlus Buds Pro 2 ईयरबड्स की कीमत में ₹2,000 की कटौती हुई है। इसके अंदर आपको डॉल्बी एटमॉस स्पेशल ऑडियो, डायनऑडियो ट्यूनिंग (Dynaudio Tuning), एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और कॉल नॉइस कैंसिलेशन जैसे नोटेबल फीचर मिलेंगे।
₹9,999 में खरीद सकते हैं
आप इनको ₹9,999 में खरीद सकते हैं, 2 कलर ऑप्शन के साथ। पहला आब्सिडियन ब्लैक और दूसरा और आर्बोर ग्रीन। इसके साथ ही कंपनी ₹1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर, जिससे इसकी कीमत और कम हो सकती है।