OnePlus Nord 4 के बारे में डिटेल समाने आई है। OnePlus Summer Launch Event को 6:30 PM IST में शुरू किया जाएगा और सभी OnePlus social media platforms पर लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
क्या हो सकते हैं OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इस OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Android 14-based OxygenOS 14 और 3K resolution के साथ 12.1-inch IPS LCD screen दिया गया है। यह Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 chipset से लैस हो सकता है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 13-megapixel rear camera और एक 8-megapixel front camera हो सकता है।
वहीं बैटरी की बात करें तो 67W fast charging के साथ 9,510mAh battery दी गई है। यह स्मार्टफोन 6.74-inch OLED display, Snapdragon 7+ Gen 3 chipset और 50MP प्राईमरी कैमरे से लैस है। Oxygen OS atop Android 14 से लैस इस स्मार्ट फोन की कीमत ₹27,999 होगी। नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से इसे ऑर्डर कर ऑनलाईन भी खरीद सकते हैं।