OnePlus Nord N20 SE को Flipkart ने अपने पोर्टल पर लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत महज ₹14979 रखी गई है. सबसे खास बात यह है कि इस पर बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध है जिसके जरिए आप और 1500 रुपए तक इसके दाम कम करा सकते हैं और यह फोन महज 13499 में ले सकते हैं.
जानिए फोन के फीचर.
फोन की खासियत की बात करें तो यह 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी देता है और साथ ही साथ 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा और 6.56 इंच डिस्प्ले कैसा आता है.
जानिए क्या है ऑफर.
इस फोन को खरीदने के लिए आपको जहां एमआरपी के तौर पर ₹14979 देने होंगे वही अगर आपके पास Federal Bank, PNB के डेबिट या क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको 10% का अतिरिक्त कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा जिससे फोन की कीमत महज 13499 रुपए आएगी.
फिर भी लोग नहीं खरीद रहे हैं.
Oneplus एक प्रीमियम ब्रांड है और उसके बावजूद भी लांच किए गए इस फोन पर लोगों का रुझान ज्यादा नहीं है क्योंकि अब पूरा भारत 5जी के तरफ बढ़ रहा है और यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है बल्कि यह केवल 4G नेटवर्क पर ही चलता है. वाईफाई से कनेक्ट होकर 5G नेटवर्क का लाभ तो उठा सकते हैं लेकिन आप अपने सिम पर 5G सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
आज देश भर में दूध के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं और इसको लेकर आप नए मूल्य की जानकारी हमारे साथ इस ख़बर में जान सकते हैं.