OnePlus Pad पर ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है। Flipkart’s Republic Day Bonanza sale में इसपर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के बाद इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। अभी फिलहाल 12GB RAM/256GB storage model की कीमत ₹22,249 है।
OnePlus Pad की क्या है इसकी खासियत?
इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 11.6-inch LCD screen with FHD+ resolution, 144Hz refresh rate, और 500 nits brightness दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 chipset दिया गया है। 12GB RAM और 256GB internal storage दिया गया है। इसमें 13MP rear camera दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 30fps और 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 65W SuperVOOC चार्जिंग वाला 9,510 mAh battery दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो 12GB RAM/256GB storage model की कीमत ₹22,249 जिसपर ₹2,500 की छूट मिल रही है। यह छूट HDFC Bank credit card पर मिल रही है। यानी कि ग्राहकों को डायरेक्ट इतनी छूट मिल जाएगी।