OnePlus Watch 2 Design: वनप्लस कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ भारत के अंदर स्मार्टवॉच सेगमेंट को भी समझ रही है और कंपनी अपनी वनप्लस वॉच 2 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है, जिसके बारे में अब लेटेस्ट डिजाइन अपडेट सामने आया है।
OnePlus Watch 2 Design: राउंड डायल दिया जाएगा
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्ट वॉच में कंपनी की पिछले जेनरेशन वाली जो स्मार्ट वॉच है, उसकी तरह राउंड डायल दिया जाएगा, राउंड डायल के साथ इसकी हाउसिंग में 2 बटन भी मिलेंगे।
इस स्मार्ट वॉच में स्पीकर ग्रिल भी दी जाएगी और इसके साथ ही 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी और इस स्मार्टफोन में जो चिपसेट ऑफर किया जाएगा, वह स्नैपड्रैगन W5 जेनरेशन 1 (W5 Gen 1) चिपसेट होगा।
अभी इसकी कीमत के बारे में कोई भी इनफॉरमेशन सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि इसकी कीमत 20,999 से शुरू हो सकती है? और ये स्मार्ट वॉच गूगल वेयर ओएस (WearOS) के साथ आ सकती है।