कम कीमत में खरीद सकते हैं नया स्मार्टटीवी

अगर आप कम कीमत में नए स्मार्टटीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Amazon पर यह मौका आपको मिल सकता है। Amazon की तरफ से बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। Onida 108 cm (43 inches) Full HD Smart LED Fire TV को एमेजॉन पर 5 में से 4.2 स्टार मिले हैं। इसकी कीमत अधिक होने के बावजूद भी इसपर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत बेहद कम हो जाती है।

क्या है इसकी कीमत?

इसकी कीमत ₹38,990.00 है लेकिन Amazon पर इसपर भारी छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत आधी रह जायेगी। यानी कि आप 20 हज़ार में ही इसे खरीद सकते हैं। इसपर 49 परसेंट की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र ₹19,999 रह जाती है। ₹960 की ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है।

क्या है इस स्मार्टटीवी की खासियत?

इस स्मार्ट टीवी में Full HD 1080 (1920×1080) दिया गया है। 60 Hertz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कनेक्शन के लिए Dual Band Wi-Fi, 3 HDMI ports, Blu-ray players, gaming console आदि दी गई है। यह Prime Video, Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar को सपोर्ट करता है। 1 Year warranty भी दी जा रही है।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.