मेहनत की कमाई जा सकती है पानी में
ऑनलाईन गैंबलिंग में लोग अपनी लाखों करोड़ों की रकम गवां दे रहे हैं। लोगों को इस तरह के मामलों से सचेत रहना चाहिए वरना उनकी मेहनत की कमाई पानी में जा सकती है। नागपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन गैंबलिंग के चक्कर में अपने 58 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार या कहा जा रहा है कि पीड़ित को ठगने वाला आरोपी दुबई भाग गया है।
आरोपी ने पीड़ित को यह लालच दिया था कि वह आसानी से ऑनलाइन गैंबलिंग की मदद से काफी पैसे कमा सकता है। सबसे पहले पीड़ित के अकाउंट में ₹800000 भेजे गए इसके बाद उसे 5 करोड़ की जीत मिली।
गवां दिए 58 करोड़ रुपये
लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह स्कैम है जिसमें उसने अपने 58 करोड़ रुपए गवां दिए हैं। दरअसल, पीड़ित एक समय के बाद लगातार हारने लगा तब उसे लगा कि कुछ गड़बड़ी है लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी। जिसने पीड़ित को फंसाया था उसके घर 14 करोड़ रुपये नकद और 4 किलो सोने के बिस्कुट बरामद किया गया है।