ऑनलाइन महंगे सामान खरीदने से पहले सावधान
घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करना किसे अच्छा नहीं लगता। खाने पीने से लेकर पहनने और इलेक्ट्रॉनिक्स की सभी सामान हम ऑनलाइन ही मंगाते हैं। यह एक तरह से सही भी है कि घर बैठे हम कुछ ही समय में अपने पसंद की चीजों का आर्डर कर देते हैं और हमारे घर पहुंचा दिए जाते हैं। लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब प्रोडक्ट की क्वालिटी आदि सही न हो।
Macbook की जगह कुत्ते के खाने का फूड भेज दिया
बताते चलें कि कभी कभी हमारे सुविधा के लिए बनाई गई चीज हमारे ही खिलाफ काम कर जाती है। फिलहाल ऐसा ही कुछ हुआ है। एक व्यक्ति ने Macbook ऑर्डर किया था लेकिन जब ऑर्डर घर पहुंचा तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। Macbook की जगह कुत्ते के खाने का फूड भेज दिया गया था।
पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
जानकारी के अनुसार एलॉन वुड ने यूके में 29 नवंबर को अमेजन से Macbook ऑर्डर किया था। उन्होंने यह ऑर्डर अपनी बेटी के लिए किया था जिसके लिए उन्होंने 1,200 पाउंड यानी कि करीब 1,20,000 रुपये अदा किए थे। कस्टमर सर्विस सेंटर से बातचीत में कोई हल नहीं निकला।
यह पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें मंगवाया कुछ और गया था मगर आया कुछ और। एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से आईफोन मंगवाया था लेकिन उसे साबुन की टिकिया मिली थी। हालांकि फ्लिपकार्ट ने रिफंड कर दिया है।