कोरोना मामलों में कमी
सऊदी में कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को वायरस के 50 से भी कम संक्रमण दर्ज किए गए। शुक्रवार को 39 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 50 मरीज़ ठीक हुए हैं और मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के कारण 6 मरीजों की मृत्यु हुई है।
सऊदी में अब तक कुल 546,882 संक्रमण दर्ज किए गए हैं
वहीं बात करें अगर कुल संक्रमण की तो सऊदी में अब तक कुल 546,882 संक्रमण दर्ज किए गए हैं। कुल 535,892 संक्रमित ठीक हुए हैं और कुल 8,694 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
बताते चलें कि अभी फिलहाल कोरोना के 2,296 एक्टिव मामले हैं और 255 की क्रिटिकल हालत में हैं। रियाद और मक्का में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं।