भारत में Oppo A78 5G जल्द हो सकता है लॉन्च
Oppo कंपनी भारत में जल्द ही Oppo A78 5G लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे मलासिया में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि इसकी कीमत और खासियत क्या है।
बताते चलें कि Chinese technology company Oppo ने गुरुवार को घोषणा की है कि इस तिथि को भारत में यह फोन लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने कहा है कि भारत में Oppo A78 5G को 16 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा।
क्या हैं Oppo A78 5G की खासियत?
यह फोन पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 6.56-inch HD+ LCD display, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 90Hz touch sampling rate है। इसमें MediaTek Dimensity 700 processor, 8GB का LPDDR4X RAM और 128GB of UFS 2.2 storage दिया गया है। हालांकि Oppo ने अभी फिलहाल इसकी कीमत रिवील नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत 19,000 रुपय है।
वहीं कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में dual rear camera setup दिया गया है। इसमें 50MP primary sensor और एक 2MP monochrome camera sensor दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। यह फोन 33W SuperVOOC fast charging के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है।