विदेशों में आलू की है डिमांड
DUBAI, Qatar और मलेशिया में आलू की खूब डिमांड है। भारत में आसानी से मिलने वाला आलू इन देशों में आसानी से नहीं मिलता है। इन देशों में आलू की बहुत डिमांड को देखते हुए भारत से इन देशों में आलू एक्सपोर्ट किया गया है। ऐसे में आलू की खेती करने वाले किसानों को खूब फायदा हो रहा है।
किसानों का हुआ फायदा
बताते चलें कि आगरा के Chief Development Officer A Manikandan ने कहा है कि इनके लिए Rs 900 per quintal किसानों को दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Uttar Pradesh State Horticulture Cooperative Marketing Federation, Siddhi Vinayak Agro Processing Khandauli (Agra) ने 6,000 क्विंटल आलू विदेश एक्सपोर्ट किया है।
आगरा से भेजा गया गुजरात, जहां से पोर्ट के जरिए भेजा जाएगा विदेश
जानकारी के अनुसार 3000 quintal आलू को Malaysia भेजा गया है। वहीं 3000 quintal आलू को Dubai और Qatar भेजा गया है। कई ट्रक आलू को आगरा से गुजरात के Himmatnagar भेजा गया है जहां से Mundra Port के जरिए इन्हें एक्सपोर्ट किया जायेगा।