अधिकारियों ने घोषणा कर दी है कि योग्य लोगों को Pfizer का बूस्टर डोज दिया जाएगा। DHA ने आधिकारिक सोशल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी दे दी है।
बूस्टर डोज सिर्फ Dubai residency visa holders को ही दिया जाएगा
कहा गया है कि यह बूस्टर डोज सिर्फ Dubai residency visa holders को ही दिया जाएगा। अगर आपने पहले से Pfizer-BioNTech का दो डोज या Oxford-AstraZeneca का दो डोज या Moderna का दो डोज या Oxford-AstraZeneca का एक डोज और Pfizer-BioNTech का एक डोज लिया है तभी आपको एक Pfizer का बूस्टर डोज दिया जाएगा। ऐसे लोग कैटेगरी 1 में आएंगे।
कैटेगरी 1 में आने वालों की उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और Pfizer का एक बूस्टर डोज वास्तविक वैक्सीन के दूसरे डोज के 6 महीना बाद दिया जाएगा।
कैटेगरी 2 में यह होगा नियम
वहीं कैटेगरी 2 में वैसे लोग आएंगे जिन्होंने Johnson and Johnson (J&J) का एक डोज लिया है। कैटेगरी 2 में आने वालों की उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और Pfizer का एक बूस्टर डोज वास्तविक वैक्सीन लेने के 2 महीना बाद दिया जाएगा।
कैटेगरी 3 में यह होगा नियम
कैटेगरी 3 में आने वाले लोग वो होंगे जिन्होंने Sinopharm या Sinovac का दो डोज लिया है। कैटेगरी 3 में आने वालों की उम्र कम से कम 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और Pfizer का दो बूस्टर डोज वास्तविक वैक्सीन के दूसरे डोज के 3 महीना बाद दिया जाएगा।