Honor ने अपना नया Pad X8a Nadal Kids Edition लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट खासकर बच्चों के लिए बनाया गया है। बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। साथ ही इसके साथ kid-friendly पेन भी आता है जिसकी मदद से आसानी से डूडल या राइटिंग किया जा सकता है।
क्या है Pad X8a Nadal Kids Edition की खासियत?
इस पैड है की खासियत की बात करें तो इसमें न्यूनतम blue light exposure दिया गया है जिसकी मदद से बच्चों के आंखों की सुरक्षा हो सके। Ambient Light Care और E-ink mode भी दिया गया है जिसकी मदद से बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी और उन्हें महसूस होगा कि वो पेपर पर ही पढ़ रहे हैं। यह multi-window functionality को सपोर्ट करता है यानी कि एक ही टाईम में कई एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह Snapdragon 680 processor से लैस है। इसकी MRP Rs 13,999 तय की गई है और Rs 10,999 के स्पेशल प्राइस पर भी खरीद सकते हैं। इसमें पैरेंटल कंट्रोल भी दिया गया है जिसमें स्क्रीन टाईम लिमिट को सेट किया जा सकता है।