ओमान लौटने के लिए उन्हें सामान्य से चार गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी
अभी फिलहाल ही ओमान लौटे एक भारतीय प्रवासी ने अपनी यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि ओमान लौटने के लिए उन्हें सामान्य से चार गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। वह Chennai से Muscat एक सितम्बर को आये थे और उनके OMR 260 खर्च हुए।
उड़ानों के परिचालन की शुरुवात के लिए शुक्रिया अदा किया है
उन्होंने ओमान सरकार का उड़ानों के परिचालन की शुरुवात के लिए शुक्रिया अदा किया है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनकी नौकरी बाहर फंसे होने के कारण खतरे में थी। ओमान सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार उन्होंने अपने प्रस्थान से कम से कम तीन दिन पहले एक पीसीआर परीक्षण करने और अपने टीके प्रमाण पत्र, अपने उड़ान विवरण के साथ eMushrif app पर अपलोड किया।
वह ओमान लौटकर काफी खुश हैं।