मस्जिद के पास पार्किंग स्पेस बनाया जा रहा है
अबू धाबी में रमज़ान के दौरान लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बहुत सारे मस्जिद के पास पार्किंग स्पेस बनाया जा रहा है। इसके लिए Dh2.3 million लागत खर्च किया गया है।
धार्मिक फैसिलिटी को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है
अबू धाबी नगर पालिका ने बताया कि 189 नए पार्किंग स्पेस की व्यवस्था की गई है। इस प्रोग्राम के तहत धार्मिक फैसिलिटी को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। रमजान के दौरान मस्जिद के आसपास पार्किंग मैं बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
की गई है पार्किंग स्पेस की व्यवस्था
बता दें कि Hassan Bin Jabara Mosque में 16 नए पार्किंग स्पेस, Mohammad Bin Ali Bin Hamad Mosque में 16 नए पार्किंग स्पेस, Sareeh Bint Muhammad Al Muhairi Mosque में 7 नए पार्किंग स्पेस और Mussafah में 19 पार्किंग स्पेस की व्यवस्था की गई है।