ट्रेन में महिलाएं कर रही थी स्मोक, यात्री हुए परेशान
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आसपास के यात्रियों के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ यात्री ऊंची आवाज में बात करते हैं तो कई तेज आवाज में गाने सुनते हैं। कोई खर्राटा लेकर सोता है तो कोई रात भर बातचीत करता रह जाता है। इसके अलावा भी यात्रियों की कई ऐसी होती हैं जो दूसरे यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनती है।
इंडियन रेलवे से मांगी मदद
इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें एक यात्री ने ट्विटर पर अपनी शिकायत बताकर इंडियन रेलवे से मदद मांगी है। यात्री ने वीडियो शेयर कर कहा है कि वह जिस ट्रेन में सफ़र कर रहा था उसमें महिलाएं marijuana और cigarettes पी रही थी। Tatanagar से Katihar जाने वाली ट्रेन में यह मामला सामने आया है जिसका वीडियो शेयर किया गया है।
परेशानी के निवारण के लिए यहां करें संपर्क
यात्री के सवाल के जवाब में Railway Seva ने मदद के लिए मामले से संबंधित अधिक जानकारी की मांग की है। रेलवे ने (PNR/Train No.) और Mobile No. की भी मांग की है। यह भी सुझाया गया है कि अपनी शिकायत https://railmadad.indianrailways.gov.in या 139 डायल कर दर्ज करा सकते हैं। वहीं जो व्यक्ति ट्रेन में स्मोक करता है उसपर जुर्माना के साथ जेल की भी सजा दी जा सकती है।
Sir, we request you to please share the journey details (PNR/Train No.) and Mobile No. with us preferably via DM. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq11Jl or dial 139 for speedy redressal.
– RPF India https://t.co/utEzIqAAkm— RailwaySeva (@RailwaySeva) February 27, 2023