यात्रियों ने जताई नाराजगी
एयर इंडिया के फ्लाइट को कई घंटे की देरी के बाद स्थगित कर दिया गया जिसके बाद यात्रियों में आक्रोश का माहौल शुरू हो गया। बताया गया एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 187 सोमवार देर रात करीब पौने चार बजे दिल्ली से कनाडा के टोरंटो जाने वाली थी। किसी तरह की परेशानी ना उसके लिए यात्री घंटों पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।
घंटों लेट होती रही विमान, नहीं हुई कोई सुनवाई
यात्रियों ने बताया कि विमान अपने टाइम पर नहीं खुली और काफी देर के बाद भी किस तरह की सुनवाई नहीं हो रही थी। उड़ान के इंतजार में बैठे करीब 250 यात्री खूब परेशान होते रहें। यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि पहले तो विमान घंटों लेट रही उसके बाद उसे स्थगित कर दिया गया।
स्टाफ से पूछने पर किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा था। यात्रियों के नाश्ता पानी की भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं यात्रियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान काफी ही खस्ता हाल में है, इसमें कॉफी पानी आदि की भी व्यवस्था नहीं की गई है। इस मामले में एयर इंडिया ने खेद व्यक्त किया है।