अबू धाबी से बेंगलुरु जा रही है इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट कुछ यात्रियों से एयरपोर्ट पर छोड़कर प्रस्थान कर गई। सुबह रविवार को 168 यात्री Abu Dhabi-Bengaluru Air India Express flight से जाने वाले थे लेकिन ये सभी यात्री छूट गए।
खराब मौसम के कारण प्लेन किया गया था डायवर्ट
बताते चलें कि बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण प्लेन को चेन्नई की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था जिसके कारण यह सभी यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। वहीं बाकी तीन फ्लाइट मौसम ठीक होने के बाद प्रस्थान कर सकें। वहीं Air India Express flight को भी रोक दिया गया।
कई बार इस तरह की स्थिति सामने आती है जिसमें यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खराब मौसम के कारण विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाती है। यात्रियों के लिए यह सुरक्षा काफी जरूरी है ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।