संयुक्त अरब अमीरात में पासपोर्ट खो जाने के बाद परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार के द्वारा ऐसे नियम तय किए गए हैं जिनकी मदद से लोगों को Passport संबंधित परेशानियों का समाधान मिल सके। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security (ICP) के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि अगर किसी व्यक्ति का पासपोर्ट खो जाता है तो उसे पर्सनली विजिट करने की जरूरत नहीं होगी।
Passport के रिन्यूअल के लिए ऑनलाईन ही कर सकते हैं आवेदन
यूएई पासपोर्ट होल्डर्स पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए ऑनलाईन ही आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आसानी से कुछ ही स्टेप में पूरी की जा सकेगी। इस प्रक्रिया को ICP की वेबसाईट या फिर smart app, UAEICP के जरिए पूरा कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप का पालन करना होगा।
आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पर्सनल अकाउंट या फिर digital ID के जरिए स्मार्ट ऐप में लॉगिन करना होगा इसके बाद रिप्लेसमेंट सर्विस चुनने के बाद इसका कारण बताना होगा। अगर जरूरत पड़े तो पर्सनल इनफॉरमेशन को रिव्यू और अपडेट करना होगा इसके बाद जरूरत अनुसार शुल्क जमा करना होगा। कोरियर सर्विस के जरिए नया पासपोर्ट घर भेज दिया जाएगा।