पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
मंगलवार रात को पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 342 पटना Airport से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन उड़ान के ठीक पहले ऐसी तकनीकी खराबी सामने आ गई कि विमान को स्थगित करना पड़ा। उड़ान की ठीक पहले पता चला की फ्लाइट की बाई इंजन से ईंधन का रिसाव हो रहा था।
तुरंत पहुंची इंजीनियर की टीम
घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को ठीक करने की कोशिश भी की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इंजन को तुरंत ठीक नहीं किया जा सका। यात्रियों को जब इस बात का पता लगा तब उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
यात्रियों ने दूसरे विमान की मांग की
यात्री इस बात से काफी नाराज़ हो गए कि उनका विमान उड़ान भरने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने हंगामा करते हुए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था की मांग कर दी। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें समझाते हुए शांत कराया। दूसरी विमान को रात करीब 12 बजकर 17 मिनट पर कोलकाता के लिए रवाना किया गया।