Patna Delhi Expressway. पटना से दिल्ली जाने तक का सफर अब और आसान होने जा रहा है. पटना के दानापुर स्थित सगुना मोर से एलिवेटेड रोड और चौड़ी सड़क शुरू होकर सीधा बिहटा तक पहुंचेगी. फिर बिहटा से शुरू हो चुके सिक्स लेन सीधा बक्सर के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जाकर जुड़ चुका है.

अब पटना के दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए 320 घरों को तोड़ने के लिए आदेश हो चुका है जिसमें 21 गांव के जमीनों का अधिग्रहण भी किया जा चुका है. यह नया निर्माण 108 एकड़ भूमि अधिग्रहण के साथ ही पूरा हो जाएगा जिसमें 64 एकड़ जमीन निजी लोगों के हैं.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने के लिए 3147 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है. इस पूरे एलिवेटेड रोड का काम 2025 में खत्म कर दिया जाएगा. इस नए निर्माण के साथ ही दानापुर से बिहटा के बीच की दूरी महज 15 से 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी. इसके लिए कोइलवर बक्सर 6 लेंन का काम भी पूरा हो चुका हैं और अब टोल प्लाजा बनाया जा रहा हैं।

पटना से दिल्ली तक का सफर दानापुर बिहटा के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए पूरा होगा. इस पूरे रूट के जरिए पटना से दिल्ली तक का सफर महज 12 से 14 घंटे के भीतर पूरा किया जा सकेगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment