पटना जंक्शन को उड़ाने की मिली धमकी
सोमवार की शाम पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस कंट्रोल रूम को रात 11 बजे के आसपास बार बार धमकी भरा कॉल मिल रही थी। लगातार आ रही इस तरह के कॉल से प्रशासन की नींद उड़ गई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
इस तरह के कॉल के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वायड की टीम ने चारों तरफ खोजबीन शुरू कर दी। स्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता हर तरफ जांच करने लगें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जांच की गई है। 1 से लेकर 10 नंबर प्लेटफाॅर्म पर बम की तलाश की गई।
नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया जा सका है। जांच में पता चला कि यह धमकी भरा कॉल सहरसा से एक युवक ने किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।