Patna Ranchi Vande Bharat: झारखंड की जनता के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का शुभारंभ 10-20 जून के बीच कभी भी हो सकता है. इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है. झारखंड में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हटिया रेलवे स्टेशन पर होगा.
बताया जा रहा है कि ट्रेन का रैक पटना स्थित राजेंद्र नगर कोच कॉम्प्लेक्स में आएगा. राजेंद्र नगर कोच कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर-5 में ओवरहेड तार लगाने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. आपको बता दें कि इसके जरिए ही कोई ट्रेन स्टेशन से कोचिंग यार्ड तक पहुंचती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस में फिलहाल 18 बोगियां
रांची से पटना के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फिलहाल 18 बोगियां होगी. साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 130-160 किमी के बीच होगी. वहीं कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी तकरीबन पूरी हो चुकी है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. रांची से पटना के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया, हजारीबाग और कोडरमा सहित कुल 5 स्टेशनों पर रुकेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ
अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्य असम को वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखंड के रांची से बिहार के पटना के बीच वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
इन सुविधाओं से युक्त है ये ट्रेन
वंदेभारत एक्सप्रेस एक हाईस्पीड ट्रेन है. इसकी सभी बोगियां वातानुकूलित है. इसमें शयनयान नहीं है बल्कि यात्रियों के बैठने के लिए अत्याधुनिक कुर्सियां लगी है. साथ ही वाईफाई युक्त कोच सभी सुविधाओं से युक्त हैं. वहीं यात्रियों को हवाई यात्रा जैसी अनुभव देने के लिए इसमें भोजन सर्व करने जैसी सुविधा भी दी गई है.