राजस्थान में अजमेर रेल मंडल के अधीन खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच आज दोपहर अरावली एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए।
अधिकृत पुष्ट जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस – श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस के सामने एक सांड के आ जाने पर संतुलन बिगड़ने से सामान्य श्रेणी के दो कोच ब्यावर अजमेर के बीच खरवा-मांगलियावास स्टेशन पर उतर गए।
घटना की सूचना पर दुर्घटना राहत ट्रेन ने मौके पर पहुंचकर पुनः कोचों को पटरी पर चढ़ा दिया। इससे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित अन्य कोचों में स्थानांतरित किया गया। रेलवे ने इस विषय एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ। घटना की सूचना पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनकड़ भी मौके पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि अरावली एक्सप्रेस के दो पहिए पटरी से उतरे जिन्हें पुनः चढ़ाकर करीब तीन बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया। घटना के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए मुख्यालय स्तर की उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में एक जांच कमेटी भी गठित की है। घटना के कारण मैसूर-अजमेर ट्रेन को ब्यावर स्टेशन पर एक घंटे रोका गया। शेष रेल यातायात सुचारू संचालित हुआ।