Paytm Share के बाजार में लिस्ट होने के बाद इसे एक बड़ा IPO Failure माना गया था। आज की तिथि में इस शेयर को देखें तो जिस कीमत पर यह शेयर लांच हुई थी उसके तुलना में या आज 55.7% नीचे आ चुकी है।
5 मई को पेटीएम के शेयर ऊपर चढ़े।
5 मई को बाजार में लोगों के बीच पेटीएम के चौथी तिमाही के बढ़िया नतीजे होने के आसार वजह से पेटीएम स्टॉप 3% ऊपर उछल कर बंद हुए। पेटीएम के नतीजे और बढ़िया आए हैं जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही पेटीएम के शेयर में बढ़ोतरी हो।
Paytm Q4 Revenue: फिनटेक जायंट Paytm ने किया ₹2,334 का रेवेन्यू
Paytm Share History जानिए।
शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर ₹438 है तो वही 52 सप्ताह का ऊंचा स्तर ₹844 है.
पेटीएम के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 7.17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
पेटीएम के शेयर ने पिछले 1 महीने में 5.32% का रिटर्न दिया है.
पेटीएम के शेयर ने पिछले 6 महीने में 6.17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
पेटीएम के शेयर ने इस साल 5 मई तक 29.4% का रिटर्न दिया है.
हालांकि आईपीओ में खरीदे लोगों को अब तक 55.7% का नकारात्मक रिटर्न मिला है.