लोगों का जीवन होगा आसान
यूपीआई पेमेंट मेथड आने के बावजूद भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि कभी उनके पैसे फंस जाते हैं तो कभी बैंक का सर्वर डाउन होता है। इसके अलावा भी आसान पेमेंट की सुविधा होते हुए भी कई परेशानी सामने आ जाती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं परेशानियों से ग्राहकों को बचाने के लिए पेटीएम ने नई तकनीक पेश की है। मंगलवार को Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि नई तकनीक Paytm UPI Lite से लोगों का जीवन और आसान हो जाएगा।
क्या है UPI Lite और कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
Paytm ने UPI Lite लॉन्च किया है जिससे ग्राहक एक बार में 200 रुपए तक ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों से पेमेंट नहीं लिया जाता है।
इसकी इस्तेमाल के लिए अपना Paytm app ओपेन करें। “UPI Lite: Set up now” ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना बैंक चुनें फिर ₹1 से लेकर ₹2000 तक अमाउंट एड करें। इसके बाद आप Paytm UPI Lite इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी लिमिट ₹4000 की तय की गई है।
कौन से बैंक इस सुविधा को करेंगे सपोर्ट?
State Bank of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), Kotak Mahindra Bank, Central Bank of India, HDFC Bank, Canara Bank, Indian Bank, Union Bank of India, और Utkarsh Small Finance Bank इस UPI Lite तकनीक को सपोर्ट करेंगे।
Love UPI and facing some bank issues ?
Paytm’s UPI Lite works every time. Even when your bank may be experiencing peak load. ✅
Exclusively available on @Paytm app 🚀For lightning fast payments that never fail, switch to Paytm ! pic.twitter.com/gcyA30TdlY
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) March 6, 2023