PCC है जरूरी
सऊदी जाने की राह देख रहे भारतीय प्रवासियों को थोड़ी बहुत और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार अब प्रवेश के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) अनिवार्य कर दिया गया है।
विदेश से आने वाले व्यक्ति की छवि साफ सुधरी होनी चाहिए
बताते चलें कि पुलिस थानों के अनुरोध पर पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा पीसीसी जारी किया जाएगा।
दरअसल, खाड़ी देश का मकसद है कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की छवि साफ सुधरी हो इसीलिए PCC अनिवार्य कर दिया गया है। मुंबई में सऊदी वाणिज्य दूतावास ने ट्रैवल एजेंटों को इस बाबत निर्देश दे दिया है। यह नियम 22 अगस्त से लागू हो चुका है।
लगेगा अधिक समय
यानी कि अगर आप नया वीजा स्टंपिंग के लिए जा रहे हैं तो आपको इन सारी प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें काफी समय लग जाता है। बिना पीसीसी के आपके VISA का काम नहीं होगा।
दिल्ली में यह नियम पहले से ही जानता लेकिन अब इसे मुंबई में भी लागू कर दिया गया है। यानी कि सऊदी यात्रा के लिए पीसीसी अनिवार्य है इसके बिना आप को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
एजेंटों से रहे सावधान
एक बात ध्यान में रखें कि अपना पीसीसी का काम खुद करवाएं। अगर एजेंट कहता है कि पीसीसी का काम बहुत कम समय में करवा कर आपको वीजा आदि दे कर जल्द ही सऊदी भेज देगा तो उसके झांसे में ना फंसे। इस काम के लिए एजेंटों को अतिरिक्त पैसा न दें। खुद ही ऑनलाइन या ऑफलाइन PCC बनवाएं।