जो कोरोना वैक्सीन के लिए उपयुक्त हैं लेकिन फिर भी वह वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उन्हें हर सात दिन में कोरोना टेस्ट कराना होगा
दुबई के शिक्षा जगत के कर्मचारियों के लिए नया निर्देश लागु कर दिया है। मंत्रालय ने बताया कि जो कोरोना वैक्सीन के लिए उपयुक्त हैं लेकिन फिर भी वह वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उन्हें हर सात दिन में कोरोना टेस्ट कराना होगा। यह नियम घर से काम कर रहे या ऑफिस से दोनों ही सूरत में आपको इस नियम का पालन करना होगा।
दुबई के सभी private education institutes पर लागु होगा यह नियम
बता दें कि Knowledge and Human Development Authority (KHDA) के मुताबिक यह नियम 11 अप्रैल से लागु हो जाएगा। यह नियम early learning centres, schools, universities और training institutes से लेकर दुबई के सभी private education institutes पर लागु होगा। अगर कोई वैक्सीन के लिए उपयुक्त नहीं है या किसी ने कोरोना का पहला डोज़ ले लिया है उसे हर सात दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं है।