कामगारों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है
केन्द्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। ऐसी खबर मिल रही है कि
कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ा सकती है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से प्रस्ताव जारी किया गया है जिसके अनुसार कर्मचारियों के लिए यह फायदे मिलने वाली है।
प्रस्ताव में कर्मचारियों के उम्र सीमा को बढ़ाने की बात कही गई है।
देश में रिटायरमेंट की भी उम्र बढ़ाने की बात कही गई है।
यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है।
सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिए जाने की भी होनी चाहिए।
सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए यह सारे कदम जरूरी
बताते चलें कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए यह सारे कदम जरूरी है जिसपर सरकार के द्वारा काम की बात कही गई है। इसमें प्रवासियों को भी शामिल करने की बात कही गई है। 2050 तक सीनियर सिटीजन की संख्या बढ़ जाएगी और उनके लिए यह सुविधाएं काम आयेगी।