रॉयल एयर फोर्स की टीम ने लोगों को उनके घर पहुंचाया
ओमान में रॉयल एयर फोर्स की टीम ने लोगों को उनके घर पहुंचाया है। बुधवार को The Royal Air Force of Oman (RAFO) की टीम ने बताया कि कई लोगों को विमानों के संचालन के बाद उनके घर पहुंचाया गया। दरअसल, Tej तूफान के कारण Dhofar Governorate के लोगों को उनके घर से हटाकर दूसरे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था।
लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे लोगों को उनके घरों में पहुंचा जा रहा है। Commodore Malik Yahya Al Nu’omani ने कहा है कि स्थिति को सामान्य करने के लिए इस अभियान के तहत लोगों को बचाया जा रहा है।
तूफान के पहले कई लोगों को बचाया गया था
इस बात की जानकारी दी गई है कि तूफान के पहले रॉयल एयर फोर्स के द्वारा करीब 354 को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। लोगों को Al Hallaniyat Islands से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था।