भारी बारिश के कारण लोगों को हो रही है परेशानी
ओमान में कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को सामना करना पड़ रहा है। ओमान न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है कि Civil Defence and Ambulance Authority को 30 ऐसे रिपोर्ट की जानकारी मिली जिसमें लोग बारिश में फंस गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने की कोशिश करने लगी।
बचाव दल लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लगातार पहुंचाई जा रही है मदद
बताते चलें कि आसमान में काले बादल छाएं रहे, परेशानियों के बावजूद भी बचाव दल लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अधिकारी लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। न्यूज एजेंसी के अनुसार करीब 51 लोगों को बचाया गया है।
अभी नहीं मिलेगी राहत
कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। आम जनता के लिए अलर्ट जारी किया गया है। National Centre of Meteorology के मुताबिक अभी फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। बेवजह बाहर निकलने से बचें। अतिआवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।